slice pay se loan kaise le Slice Pay से लोन कैसे ले योग्यता, दस्तावेज़, ब्याज दर

slice pay se loan kaise le > दोस्तों अभी के समय ऐसा चल रहा है जब हमें ही पता नहीं रहता हमें कौन सी परेशानी कब हमारे ऊपर हॉबी हो जाए ऐसे में हमें पैसों की जरूरत पड़ती है क्योंकि पैसे के बगैर कुछ भी नहीं होता पर ज्यादातर परेशानी पैसों की प्रॉब्लम के कारण आती है अगर आप भी सोच रहे हैं कि आपके ऊपर कोई परेशानी है भविष्य

bharatpe se personal loan kaise le | BharatPe से 1 लाख लोन कैसे मिलेगा

में कोई परेशानी आ सकती है तो आपको पैसों की जरूरत पड़ेगी ऐसे में अगर आपको पैसे की जरूरत पड़ती है तो आप बैंक के पास जाएंगे लेकिन बैंक आपको लोन नहीं देती बैंक केवल कुछ गिने चुने लोगों को ही लोन देती है या उनको देती है जो इनकम टैक्स रिटर्न भरते हैं अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो हम आपके लिए बेहतरीन एप्लीकेशन लेकर आए

हैं जिसका नाम है slice pay slice pay पर आपको ऑनलाइन लोन की सुविधा उपलब्ध कराती है इसके माध्यम से आप घर बैठे लोन ले सकते हैं यह एप्लीकेशन भारतीय सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एप्लीकेशन है और अभी तक या लाखों लोगों को लोन दे चुकी है अगर आप इसका लोन समय पर चुका देते हैं तो इससे और ज्यादा लोन भी आप ले सकते हैं अगर आप

जानना चाहते हैं की slice pay क्या है slice pay किस प्रकार काम करती है और slice pay से हम किस प्रकार लोन ले सकते हैं तो इस आर्टिकल में आखिर तक बन रहे क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको slice pay से  संबंधित सारी जानकारी हिंदी में उपलब्ध कराएंगे

slice pay kya hai 

slice pay एक एंड्रॉयड एप्लीकेशन है इसकी शुरुआत सन 2015 में की गई थी यह तकरीबन 9 साल पुरानी है और यह एक एंड्रॉयड app है इस एप्लीकेशन की मदद से आपके मोबाइल फोन के माध्यम से केवाईसी करके लोन ले सकते हैं यह सिविल स्कोर के आधार पर लोन देती है और आपको काफी कम इंटरेस्ट रेट पर ब्याज की सुविधा उपलब्ध कराती है इसके अलावा आप इसे यूपीआई पेमेंट वगैरा भी कर सकते हैं

kreditbee se laon kaise le | क्रेडिटबी कार्ड क्या है फुल इनफार्मेशन हिंदी मे

slice pay interest rate

अगर आप slice pay पर से लोन लेते हैं तो आपको इससे लोन थोड़ा महंगा पड़ने वाला है क्योंकि यह एप्लीकेशन आपको 10 लख रुपए तक का लोन तो देती है लेकिन उसके साथ ही आपको 36% का ब्याज भी लेती है 36% केवल उस पर

है जब आप इसके लोन से किसी चीज को परचेस करते हैं अगर आप बैंक अकाउंट में डायरेक्ट ट्रांसफर करते हैं तो आपको 42% ब्याज लगता है जो की बहुत ज्यादा है अगर आपको ज्यादा जरूरत है तभी आप इस एप्लीकेशन से लोन ले नहीं तो आप इस एप्लीकेशन को इग्नोर कर सकते हैं

Slice Pay ऐप के बारे में कुछ जरूरी बातें

slice pay एक एप्लीकेशन है जो आपके घर बैठे लोन की सुविधा उपलब्ध कराती है या स्टूडेंट लोन की सुविधा भी उपलब्ध कराती है क्योंकि अभी के समय में स्टूडेंट के खर्च काफी ज्यादा होते हैं जैसे हॉस्टल की फीस देना कॉलेज की फीस देना ट्यूशन की फीस देना ऐसे अनेक प्रकार के कार्य है तो आप इस एप्लीकेशन से 15 से 20000 तक का लोन काफी आसानी से ले सकते हैं यह आपको प्ले स्टोर से डाउनलोड करके केवाईसी करनी होती है

Slice Pay ऐप से लोन के लिए योग्यता

अगर आप slice pay से लोन लेते हैं तो आपको कुछ क्राइटेरिया फॉलो करना होता है जो इस प्रकार है

  • आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष हो ज्यादा से ज्यादा 75 वर्षहोनी  चाहिए अगर आपकी उम्र 75 वर्ष से अधिक है तो यह एप्लीकेशन आपको लोन नहीं देगी अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से कम है तब भी एप्लीकेशन आपको लोन नहीं देगी इसलिए आपकी उम्र 18 से अधिक को 70 से कम होनी चाहिए
  • आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए क्योंकि आधार कार्ड से जव आप केवाईसी करेंगे तब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजी जाएगी और ओटीपी के माध्यम से आपका आधार कार्ड वेरीफाई किया जाएगा
  • आपका क्रेडिट स्कोर 700 से ऊपर होना चाहिए अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं है तो आपको इस एप्लीकेशन से लोन नहीं मिलेगा
  • अगर आप एक स्टूडेंट है तो 10वीं 12वीं की मार्कशीट आप प्रूफ के तौर पर अपलोड कर सकते हैं इसके अलावा आपके पास पर्याप्त डॉक्यूमेंट होना चाहिए इस एप्लीकेशन में केवाईसी करने के लिए
  • लोन अप्लाई करने के लिए आपके पास एक अच्छा सा स्मार्टफोन और अच्छा सा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए

Slice Pay upi pyment

आप slice pay एप्लीकेशन का इस्तेमाल यूपीआई पेमेंट करने के लिए कर सकते हैं अगर आप लोन नहीं लेना चाहते हैं तो आप इसका इस्तेमाल करके यूपीआई के द्वारा किसी को भी पेमेंट कर सकते हैं जब आप इस एप्लीकेशन से

यूपीआई के माध्यम से पेमेंट करते हैं तब आपको रिवॉर्ड पॉइंट भी मिलते हैं और आप इससे रिचार्ज करते हैं तो आपको किसी भी प्रकार का एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगता अभी के समय में गूगल पे फोन पे पेटीएम पर आपको ₹2 एक्स्ट्रा चार्ज

रिचार्ज पर लगाते हैं लेकिन इसमें किसी भी प्रकार का कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगता इसलिए आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल रिचार्ज करने बिल पेमेंट करने और यूपीआई पेमेंट करने के लिए भी कर सकते हैं

Slice Pay ऐप से लोन के लिए दस्तावेज

slice pay एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आपके पास कुछ डॉक्यूमेंट का होना जरूरी है और यह डॉक्यूमेंट इस प्रकार है

सबसे पहले आपके पास एक आधार कार्ड होना चाहिए इसके अलावा आपके पास एक पैन कार्ड भी होना चाहिए और आपके पास एक बैंक अकाउंट भी होना चाहिए और बैंक अकाउंट 3 महीने से ज्यादा पुराना होना चाहिए और आपके पास ऑनलाइन बैंक स्टेटमेंट भी होना चाहिए इसके बाद आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए अगर आपके पास यह सब है तो आप इस एप्लीकेशन से काफी आसानी से लोन ले सकते हैं

motorola edge 50 review | Motorola edge 50 price and launching date in india

slice pay se loan kaise le Slice Pay final word

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको slice pay से संबंधित सारी जानकारी हिंदी में उपलब्ध कराई है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है और आपको इस आर्टिकल के पढ़ने के बाद समझ आ गया की slice pay क्या है slice pay से हम किस प्रकार लोन ले सकते हैं तो इस आर्टिकल को अपने दोस्त रिश्तेदारों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद

hero fincorp se loan kaise le हीरो फिनकॉर्प से पर्सनल लोन लेने की प्रक्रिया

Slice Pay se loan kaise le, Slice Pay loan apply process, Slice Pay loan eligibility, Slice Pay loan documents required, Slice Pay instant loan kaise milega

kissht APP se loan kaise le फुल इनफार्मेशन हिंदी में

Related Posts

Leave a Comment