what is kuku fm > दोस्तों अगर आप गूगल युटुब चलाते हैं या इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो आपने kuku fm एप्लीकेशन का एड कहीं ना कहीं जरूर देखा होगा क्योंकि गूगल ऐडसेंस के द्वारा आपको kuku fm के ऐड लगातार चलाए जा रहे हैं अगर आप यूट्यूब पर वीडियो देखते हैं तो वहां पर भी कई सारे यूट्यूब पर कुकू एफएम को प्रमोट करते हैं और कई सारे ऐड आपको kuku fm के बारे में देखने को मिलते हैं अगर आपको जानना है kuku fm क्या है kuku fm किस प्रकार काम करता है और kuku fm की मदद से आप किस प्रकार किसी भी बुक को ऑडियो फॉर्मेट में सुन सकते हैं तो आप इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़े क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको kuku fm के बारे में सब कुछ विस्तार से बताने जा रहे हैं
Table of Contents
kuku fm kya hai | what is kuku fm
kuku fm एक एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप 1000 से ज्यादा पॉपुलर बुक को ऑडियो फॉर्मेट में सुन सकते हैं kuku fm पर आपको काफी आसानी से आपकी रीजनल लैंग्वेज में सभी प्रकार की पापुलर बुक को ऑडियो फॉर्मेट मिलता है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने काम करते समय भी या ट्रैवल करते समय या और कुछ काम करते समय भी किसी भी बुक को ऑडियो फॉर्मेट में सुन सकते हैं क्योंकि आज के बिजी समय में कोई बुक को नहीं पढ़ना चाहता
Samsung Galaxy s25 Ultra review | Samsung S25 Ultra price in India launch date
लेकिन अगर आपको वही book ऑडिओ फॉर्मेट में एक अट्रैक्टिव आवाज में मिले तो आप उसको सुनना पसंद करेंगे क्योंकि आज के समय में बुक पढ़ना काफी बोरिंग काम है लेकिन ऑडियो फॉर्मेट में सुना इतना बोरिंग नहीं है आप सोते हुए भी ऑडियो सुन सकते हैं लेकिन पढ़ने के लिए आपको आपकी आंख खुली रखना होती है और लगातार दिमाग का इस्तेमाल करना होता है
kuku fm पर आपको 10 प्रकार की category देखने को मिलती है जिसमें से सबसे ज्यादा love और crime मनी इनके बारे में ऑडियो बुक देखने को मिलती है लेकिन इनके अलावा भी आपको सेल्फ हेल्प हैबिट्स और मोटिवेशन आदि की ऑडियो book भी काफी अच्छी क्वालिटी की देखने को मिलती है kuku fm पर आप 7 भाषाओं में ऑडियो सुन
सकते हैं इसके अलावा kuku fm पर आपको एक ऑडियो बुक सुमरिस नाम का ऑप्शन देखने को मिलता है जिस पर जाकर आप किसी भी बुक का अर्थ कुछ ही मिनट में जान सकते हैं इसका फायदा यह है कि अगर आपको किसी बुक के बारे में जानना है और आपको उसके बारे में कुछ भी पता नहीं है तो आपको उसकी घंटे तक ऑडियो सुनने की जरूरत नहीं है बस आप इस ऑप्शन पर क्लिक करें और आपके सामने उस बुक से संबंधित ऑडिओ शॉर्ट मै मिल जाएगी
kuku fm free use
kuku fm को आप फ्री में भी इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन फ्री में इस्तेमाल करने में आपको कुछ सीमित ऑडियो बुक ही सुनने को मिलती हैं और कई सारी ऑडियो बुक को आप कुछ मिनट तक ही सुन सकते हैं इसके बाद आप फ्री में उन बुक को ऑडियो फॉर्मेट में नहीं सुन सकते इसके अलावा फ्री वर्जन use करने पर आपको कई प्रकार के ऐड भी देखने को मिलते हैं
iphone 16 review in hindi | iphone 16 price in hindi
kuku fm paid plan
अगर आपको kuku fm का paid प्लान लेते हैं तो यह आपको 399 रुपए प्रति वर्ष के हिसाब से पड़ता है अगर आप पेट प्लान लेते हैं तो उसमें आपको कई सारे फैसिलिटी देखने को मिलती है जिनका इस्तेमाल करके आपको kuku fm को अनलिमिटेड use कर सकते हो उसके अलावा भी कई सारे ऑप्शन kuku fm के पेट प्लान में इनेबल हो जाते हैं
1. जब आपको kuku fm का पेट प्लान लेते हैं तो आप किसी भी बुक को काफी आसानी से किसी भी ऑडियो बुक को सुन सकते हैं
2. पेट प्लान में आपको सभी प्रकार की ऑडियोबुक जो भी न्यू ऐड होती हैं वह देखने को मिल जाती हैं यानी कि आप रोज नई-नई ऑडियो बुक सुन सकते हैं
lendingkart personal loan in hindi इंस्टेंट पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करें
3. आप अपनी मनपसंद स्टोरी या ऑडियोबुक को डाउनलोड कर सकते हैं जब आपके पास इंटरनेट उपलब्ध न हो उस स्थिति में भी आप उसे ऑडियो को सुन सकते हैं
4. जब आप इसका पेट प्लान ले लेते हैं इसके बाद आपको किसी भी प्रकार की कोई लिमिट नहीं रहती यानी आप किसी भी ऑडियोबुक को अनलिमिटेड टाइम तक सुन सकते हैं
home credit se loan kaise le | home credit से लोन कैसे ले
5. kuku fm का इस्तेमाल आप अपने एंड्रॉयड फोन आईओएस या लैपटॉप कंप्यूटर में भी कर सकते हैं
kuku fm founder name
कुकू एफएम की शुरुआत तीन दोस्तों ने मिलकर की है जिनका नाम है विनोद विकास और लालचंद kuku fm का मुख्यालय मुंबई में स्थित है और यह पूरी तरह से भारतीय ऐप है कुकू एफएम की लॉन्चिंग डेट 20 जून 2018 है कुकू एफएम के अभी के समय में 10 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड है कुकू एफएम की रेटिंग की बात की जाए तो इसकी प्ले स्टोर पर 4.5 रेटिंग है जो की काफी अच्छी रेटिंग मानी जाती है kuku fm पर अभी एक्टिव यूजर की संख्या लगभग 20 लाख के आसपास है kuku fm काफी ज्यादा सक्सेस और प्रमोट किया जाने वाला एप्लीकेशन है बड़े से बड़े यूट्यूबर पर भी kuku fm को लगातार अपनी वीडियो के माध्यम से प्रमोट करता है
kuku fm coupon code
अगर आपको kuku fm का पेट प्लान लेने की सोच रहे हैं और उसके लिए आपको कूपन कोड की आवश्यकता है तो आप कुकू एफएम का कूपन कोड इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि kuku fm का कूपन कोड का इस्तेमाल करके आप इसके पेट प्लान को 50% तक सस्ते दामों प्राप्त कर सकते हैं उसके लिए आपको यूट्यूब पर सर्च करना होगा क्योंकि यूट्यूब पर कई सारे यूट्यूबर kuku fm को प्रमोट करते हैं और बाह कई सारे कूपन प्रोवाइड करते हैं जिनकी मदद से आप 50% तक kuku fm का paid version ले सकते हैं
kuku fm subscription free
kuku fm का आप फ्री सब्सक्रिप्शन नहीं प्राप्त कर सकते क्योंकि कोई भी स्कीम ऐसी अभी नहीं चल रही है जिसके माध्यम से आपको kuku fm का फ्री सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं kuku fm अपने प्रमोशन में काफी ज्यादा पैसे खर्च कर रहा है जिसके कारण वह किसी भी प्रकार से फ्री में सब्सक्रिप्शन नहीं दे रहा है हां अगर आप यूट्यूब पर से संपर्क करते हैं या कोई give bay करता है तो उसमें आपको फ्री सब्सक्रिप्शन देखने को मिलता है
what is kuku fm final word
दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको kuku fm के बारे में बताया है kuku fm क्या है kuku fm से आप किस प्रकार पैसे कमा सकते हैं या कुकू एफएम किस प्रकार काम करता है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद
What is Kuku FM, Kuku FM Kya Hai, Kuku FM Subscription Details, Kuku FM Se Paise Kaise Kamaye, Kuku FM Free Ya Paid
MP Lakhpati Behna Yojana | lakhpati behna yojana online apply
Related Posts
- Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana | प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी Jan Dhan Yojana
- Realme 13 Pro Plus vs Realme 12 Pro Plus full review
- iphone 16 review in hindi | iphone 16 price in hindi
- Vivo t3 ultra 5G review in hindi | Vivo t3 ultra 5G price in india
- Samsung Galaxy s25 Ultra review | Samsung S25 Ultra price in India launch date

Rohit is a tech expert with a deep understanding of website development and digital payment systems. He shares valuable insights on technical aspects of platforms like PhonePe, helping users navigate and optimize their online transactions.